पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारी वैचारिक पृष्ठभूमि के आधार स्तंभ :-कुमावत

 

भाजपा ने पुण्यतिथि पर उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की
प्रतापगढ़। एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी महान विचारक और पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस ( समर्पण दिवस) पर भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं नगर के पदाधिकारीयो ,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया ।
भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि एकात्म मानव दर्शन एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का बलिदान दिवस समर्पण दिवस भारतीय जनता पार्टी ने आज उनके विचारों को याद कर मनाया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत , सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर एवं मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रहित में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद कर मनाया ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही आज हमारे बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय नहीं है लेकिन उनके विचार एवं सिद्धांत भाजपा के कण-कण में विद्यमान है , भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने अंदर सूक्ष्म रूप में पंडित जी को धारण किए हुए हैं । उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारी वैचारिक पृष्ठभूमि के आधार स्तंभ है तथा वे एकात्म मानववाद के प्रणेता करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे ।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला मंत्री प्रेमलाल मीणा , कुसुम बैरवा , सोशल मीडिया जिला संयोजक निशील छोरिया, हार्दिक छोरिया, प्रदीप वशिष्ठ , प्रभुलाल गुर्जर , पूर्व प्रधान सुमन मीणा , महिला नेत्री अनीता राणा, स्नेहलता शर्मा , युवा मोर्चा जिला महामंत्री जितेश सोनी, पार्षद अमित जैन , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष निलेश सेठिया, राकेश सोलंकी , पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश बागड़ी , एडवोकेट आशीष चतुर्वेदी , नाहर सिंह सिसोदिया, एडवोकेट मांगू सिंह चौहान , प्रवीण राठौर, धर्मेंद्र जैन ,अनिल ग्वाला, मनोहर ग्वाला, मुकेश ग्वाला , हीरालाल रैदास, दीपेश आमेटा , गोपाल सोलंकी जितेंद्र सांखला सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।