भाजपा ग्रामीण मंडल ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि , गांव चलो अभियान के माध्यम से आम जन को केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक सदस्य अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि का कार्यक्रम हनुमान चौराहा ग्राम पंचायत मगरोडा में आयोजित किया गया । भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष अजीत सिंह , भारत सिंह , मंडल के महामंत्री विष्णु कुमावत , एसी मोर्चा के जिला महामंत्री गबूरचंद मेघवाल, पिल्लू सरपंच राजकुमार मीणा, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल भील , पंचायत समिति प्रतिनिधि बलवंत सिंह , महेश जाट , शक्ति केंद्र के संयोजक विष्णु सुथार , पूर्णा शंकर , बुथ अध्यक्ष धर्मचंद , जगदीश , प्रकाश , राहुल , ठा. रघुवीर सिंह , शक्ति केंद्र प्रभारी मुकेश कुमावत सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया । पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण मंडल महामंत्री नागुलाल सेन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं सभी कार्यकर्ताओं से “गांव चलो अभियान “में सहभागिता कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया ।
