भिंडर के हाजी की भागल गांव से लापता बालक,बेबस माता पिता भटक रहे दर-बदर प्रशासन से लगा रहे गुहार

Voice of Pratapgarh News                           उदयपुर/ भिंडर। उदय लाल पुष्करणा ने बताया कि भिंडर ( हाजी की भागल) से लड़का हुआ लापता जिस पर माता-पिता दर-दर भटक रहे हैं माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है कानून से गुहार लगा रहे हैं लेकिन पुलिस के लचीलेपन और ढिलाई की वजह से अभी तक गरीब असहाय माता पिता को कोई भी सहायता नहीं मिल पाई है। 5 फरवरी को दिन में 12:00 बजे के लगभग राहुल उम्र 16 वर्ष पिता सुरेश रावत घर से निकला था जो अभी तक घर नहीं लौटा माता-पिता दरवाजे पर बैठकर उसकी राह में रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।यह लड़का कुछ मंदबुद्धि है जो कोई कुछ कहता उसकी बातों में आ जाता है। घर से जाने के बाद वापस नहीं लौटा जिस पर लड़के के पिता सुरेश ने स्थानीय थाना भिंडर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जो की एफआईआर नंबर 0031 सन 2024 पुलिस थाना भिंडर उदयपुर राजस्थान के अंतर्गत धारा 363 आईपीसी के तहत दिनांक 8,2,2024 को दर्ज करवाई है । समय 11:00 बजे का था तो पुलिस ने आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द डूंडने का प्रयास करेंगे और लड़के को ढूंढ कर आपको सुपुर्द करेंगे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है करीब एक माह हो गया है ना कोई कार्रवाई हुई ना राहुल मिल पाया अभी

माता-पिता मजबूर होकर उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित हुए और लापता पुत्र को खोजने की गुहार लगाई गई। उन्होंने ने कहा भिंडर थानेदार से मिलना जिसपर भिंडर थानेदार के पास पहुंच कर पुनः निवेदन किया तो जवाब मिला कोशिश कर रहे हैं। बालक के पिता सुरेश ने 3 फरवरी को अखबार में भी खबर दी गई थी लेकिन कोई पता नहीं लगा। बालक के पिता का कहना है कि
पुलिस केवल आश्वासन दे कर समय निकाल रही है में प्रशासन से आग्रह करता हु की जल्द से जल्द मेरे को पुत्र ढूंढने की कृपा करें।