Voice of Pratapgarh News@योगेश टाक पिंडवाड़ा।
पिंडवाड़ा। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिक्षा प्रकल्प एकलव्य संस्कार केंद्र मोरस, गड़िया,आमली, आदर्श विद्या मंदिर पिंडवाड़ा, आदर्श विद्या मंदिर मालप, लवकुश छात्रावास पिंडवाड़ा ओर आबूरोड़ के एकलव्य संस्कार केंद्र बोसा, डेरी एवं दादूदयाल छात्रावास एवं अन्य केंद्रों पर नीरू एवं नरेश जैन फाउंडेशन की ओर से सतीश दुरेजा ओर राजेन्द्र अरोड़ा ( नई दिल्ली ) का राजस्थान प्रवास के दौरान सिरोही जिले के प्रकल्प दर्शन के निमित्त सभी केंद्रों पर उनका तिलक लगाकर एवं फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया | इस अवसर पर सतीश दुरेजा ने बच्चो को बताया कि जिनके लक्ष्य तय होते हैं, वे दूसरे लोगों के मुकाबले कहीं ज्यादा जल्दी और आसानी से मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है अतः आप सभी अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़े साथ ही उन्होंने विद्यालय की वंदना सभा मे भाग लेकर संस्कार,शिक्षा, सामान्य ज्ञान, महापुरुषों के विषय मे बच्चो, संचालक ओर अभिभावकों से चर्चा की उनके साथ प्रान्त शिक्षा प्रकल्प प्रभारी राम लाल पटेल , प्रान्तीय कार्यकारिणी से महेश व्यास, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन गरासिया,विभाग संगठन मंत्री नवल राम, तहसील मंत्री लादूराम गरासिया,जिला संगठन मंत्री अशोक सेन,श्रवण सिंह,भगवान लाल, कुसुम गुर्जर,जसवंत सिंह, प्रवीण सिंह एवं समिति के धनाराम गरासिया, महेंद्र कुमार, ललिता देवी, सोमी देवी, विक्रम कुमार,रमेश कुमार गरासिया ,दिलीप कुमार, सरपंच जीवा राम , जोराराम, रामलाल, नाना लाल, सिंगाराम एवं पंगता राम, भीखाराम ,शर्मिला देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
