Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट मे ऐतिहासिक एवं ख्याति प्राप्त गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल समिति के द्वारा आयोजित विशाल हेला ख्याल दंगल में आज हजारों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने हेला ख्याल संगीत दंगल का लुफ्त उठाया।
हैला ख़याल संगीत दंगल समिति द्वारा आमंत्रित गायक पार्टियों ने अपनी गायकी द्वारा धार्मिक,राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति, देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में लोगों के सामने बारी-बारी से प्रस्तुतियां पेश की।
निरंतर 36 घंटे तक चलने वाले इस विशाल दंगल में 12 गायक मंडलियों के साथ साथ स्थानीय गायक मंडललियो ने हैला ख़याल संगीत दंगल में भाग लिया ।जिसमें सैनी मंडल, पारख मंडल, शिव मंडल, गणेश मंडल, महाकाली मंडल लालसोट, लक्ष्मीनाथ मंडल,
बजरंग मंडल श्यामपुरा, शर्मा हेलो ख्याल मंडल रानीला, राधा नमन गंडाल, हेला ख्याल मंडल रानीला, चतुर्वेदी मंडल सायपुर,
देव नारायण मंडल नई पार्टी सित्तौड़, देव नारायण मंडल बड़ी पार्टी सित्तौड़ पार्टी द्वारा वाद्य यंत्रों, ढोल नगाड़ों के द्वारा अपनी गायकी की प्रस्तुतिया दी गई। इस मौके पर श्रोताओं द्वारा इनकी रचनाओं को मंत्र मुक्त होकर सुना गया।
साथ ही हेला ख्याल संगीत दंगल में पारीक चाय वाले रोहित पारीक (जयपुर)की तरफ से निशुल्क चाय व्यवस्था की गई एवं पत्रकार बंधुओ का सम्मान भी किया गया व हैला ख्याल समिति के द्वारा गायक पार्टी की मीडिया का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में लालसोट, गंगापुर, सवाई माधोपुर, दौसा आदि जगह से आए हुए लोगों द्वारा हेला ख्याल संगीत दंगल का लुफ्त उठाया।
धन्य भाग या लालसोट का दंगल बढ़िया है भारी- 274 साल भई है धन्य धन्य यह अधिकारी, प्रेम चौधरी नंदू पाखंला रमेश विश्वास है अनिल बेनाडा रवि हाडा अध्यक्ष बने जगदीश है। रामविलास जी आया विधायक संग में कन्हैया लाल है, छोड़ गई जसकौर मैडम या को रखो ख्याल है ।मिश्रा जी अभिमानी और कर बैठा नादानी -फुट में लूट मचा के फूल को ले गई पिंकी रानी। मैडम मारुति में डोले रे दुख पावे या सोनू बिनोरी या नहीं बोले रे अरे खूब दंगल में छा रहीय—-
छोड़ गए सब दिग्गज नेता रह गए ठनठन पाल और तो अब फसो केजरीवाल समय खोटो आयो रे—-
तू सुन ले बलम किरोड़ी समझावे गोला मोडी, जनता को शीश नवाले -अरे बण़यो बुढ़ापा में कृषि मंत्री जग में नाम कमाले ।अरे कहे किरोड़ी सुन ले प्यारी -मैं नहीं दिल से घाति, दिन गरीब अनाथन को मैं हूं जग में साथी, जन्म को कष्ट मिटाओ चंबल को पानी पिलाओ याद पुराना वादा जो सपना साकार कराऊं—-
सुन रहे नर नारी,, हेला ख्याल पार्टी रानीला को कांग्रेस है प्यारी अरे भूल मत जाना पंजे को—
आदि रचनाओं के द्वारा लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया । श्रोताओं द्वारा ताली बजाकर गायक मंडलीयो ने वाई वाई लूटी ।
सारा पांडाल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ नजर आया।
हजारों श्रोताओं ने शांति से बैठ कर गायक मंडली द्वारा प्रस्तुत की गई गायकी का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर हेला ख्याल संगीत दंगल अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष रवि हाडा, दिनेश जोशी, सुधाकर शर्मा ,प्रधानाध्यापक मदन पारीक, अशोक चौधरी एडवोकेट, सम्राट पाखंला, मदनलाल हटीका,मुकेश हलवाई,सी.पी.कुशवाह, रोहित पंसारी,नरसी पंडित, महेश साहू, गिर्राज साहू, शिव शंकर जोशी ,किशन साहू, दिनेश गोयल, विष्णु साहू पार्षद सहित हजारों की संख्या में श्रोतागण व नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना अधिकारी हवा सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप़ता मौजूद रहा।
