Voice of Pratapgarh News @
प्रतापगढ़ । राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने शहर के गुमटी संचालकों एवं हाथ ठेला व्यवसायीयो की बैठक लेकर शहर को सुंदर एवं यातायात व्यवस्था में व्यवस्थित रखने हेतु आपसी तालमेल ज़रूरी बताते हुए गुमटी संचालकों एवं हाथ ठेला व्यवसायों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की । मंत्री मीणा ने शहर के हाथ ठेला व्यवसाय एवं उनके संचालकों से अपनी गुमटी एवं हाथ ठेला के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि शहर को सुंदर और यातायात व्यवस्था में व्यवस्थित रखना हम सभी शहर एवं क्षेत्र वासियों की जिम्मेदारी है । भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए ज़ेबरा क्रॉसिंग लाइन बनाने के निर्देश दिए ।
हाथ ठेला व्यवसायी एवं घूमटी संचालकों की संयुक्त बैठक में घुमटी संचालकों एवं हाथ ठेला व्यवसायीयों ने भी अपनी समस्याएं मंत्री मीणा के समक्ष रखी जिनको मंत्री मीणा ने गंभीरता से सुना ।
संयुक्त बैठक में सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर , जन सेवक प्रहलाद गुर्जर , विधानसभा संयोजक रितेश सोमानी , उपखंड अधिकारी राजेश नायक , नगर परिषद आयुक्त सहित नगर परिषद के पार्षद एवं कर्मचारी तथा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नगर के गुमटी एवं हाथ ठेला संचालक उपस्थित रहे।
