Voice of Pratapgarh News @ किशोर कुमार छाबड़ा।
प्रतापगढ़। सोमवार को शिव भक्त मंडल द्वारा पानी के कैंपर से भरे हुए एक हाथ चलित ठेला गाड़ी का शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर उपस्थित रहे अध्यक्ष मनीष रावल, विनोद चौहान, मनोज टेलर, सतीश सोनी और इस जल रथ के बारे में बताया कि इस गर्मी के मौसम में आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ठंडे जल की सेवा की शुरुआत की गई है। शहर में इस प्रकार के पुनित कार्य शिव भक्त मंडल वक्त जरूर करते रहते हैं जो कि यह अपने आप में एक पुनीत कार्य का बीड़ा भी उठा रहे हैं । इस जल रथ के शुभारंभ पर प्रतापगढ़ शहर की आमजन ने इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा व सराहना की है।
