स्थानीय विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं का किया सम्मान

 

Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। उपखंड लालसोट की श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट के कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन लाल पारीक ने बताया कि विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए लग्न एवं मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में लालसोट के उद्योगपति अतुल बैनाडा ने विद्यार्थियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया एवं विद्यार्थियों को अपने जीवन के संस्मरण बताकर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की ,
प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने बताया कि विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 99%, कृषि संकाय का परीक्षा परिणाम 100%, वाणिज्य संकाय का 100% एवं कला संकाय का परीक्षा परिणाम 96.20% रहा।
विज्ञान संकाय के आशीष नावरिया ने 95.20%, विजेंद्र कहार 91.7%, अंजलि महावर 90.20% अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है ।
सम्मान समारोह के अवसर पर मोहन उपाध्याय ,रामलाल मीणा, संजय कुमार तिवारी, रमेश चंद सैनी, धरम सिंह मीणा ,ललित किशोर चतुर्वेदी, प्रकाश चंद बैरवा, बृज सुन्दर वैष्णव, रामजीलाल रैगर ,राजेश कुमार मीणा, ज्योति शर्मा आदि स्टाफगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।