बार एसोसिएशन लालसोट की जनरल मीटिंग हुई अयोजित

 

Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। मीटिंग में उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीणा का स्थानांतरण होने उपखंड अधिकारी का बहिष्कार निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया और बार एसोसियेशन के सदस्यों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण संबंध मे माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्च अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में बार एसोसिएशन द्वारा बार सदस्य कमलेश सैनी के सुपुत्र अनिकेत सैनी द्वारा 95%अंक एवं सत्येंद्र शर्मा के सुपुत्र अभिषेक शर्मा द्वारा 98.28% अंक सीनियर विज्ञान वर्ग में प्राप्त करने पर सभी बार सदस्यों द्वारा उनको बधाई दी एवं जलपान का अयोजन किया गया। मीटिंग में बार अध्यक्ष महेश ककराला ,वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजमोहन गोड , पंचायत समिति प्रधान नाथूलाल मीना , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चौधरी, हरि नारायण माठा, बाबूलाल हाडा ,चंद्रभान सिंह चौहान , दीनदयाल शर्मा, बार एसोसिएशन महासचिव अशोक चौधरी ,प्रकाश चंद शर्मा डीडवाना, प्रकाश चंद्र निर्झरना, राकेश डिडवाना ,संजीव जोशी, इस्तियाक मोहम्मद ,रामबाबू शर्मा, अनूप कुमार माठा ,सुरेंदर महावर ,नरेंद्र जांगिड़, रामकेश सैनी ,गोविन्द शर्मा ,सम्राट पांखला ,वैभव गुरावा ,कमलेश सैनी , ओमप्रकाश सैनी, गणेश शर्मा ,कृष्णगोपाल गौतम, कमलेश सैनी ,सुनिल शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, शंभूदयाल राणा, तेजराम मीना ,मुकेश मीना ,अरुण गोड राजेश बरेड़ी ,लेखराज अग्रिका ,राकेश अग्रीका ,घनश्याम सैनी, सीताराम शर्मा , एवं बार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।