Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। मंड़ावरी लालसोट निवासी मूर्ति मीणा के कार्यों की सराहना स्वयं भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने पत्र भेजकर की। उन्होंने बताया राजस्थान से भाजपा मे महिला मोर्चे मे प्रदेश मंत्री पद पर कार्यरत मूर्ति मीणा एक निष्ठावान,पार्टी के प्रति वफ़ादार कार्यकर्ता है। जिस तरह से इन्होने महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी के नेतृत्व मे रहकर लोकसभा चुनावो मे उन्होंने दौसा, जयपुर व टोंक सवाइमाधोपुर सहित हरियाना प्रदेश के रोहतक लोकसभा क्षेत्र मे प्रभारी के तौर पर जो अहम जिम्मेदारी निभायी है इस से मुझे पूर्ण विश्वास है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ लेंगे।
