राष्ट्रीय स्तर पर बलराम ने किया लालसोट का नाम,पचमढ़ी स्पेशल कोर्स में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। अमरबाद गांव के बलराम मीना ने मध्यप्रदेश पचमढ़ी में भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के स्पेशल कोर्स में पायनियरिंग में राजस्थान की ओर से भाग लिया, इस विशेष कोर्स में संपूर्ण भारत से 88 स्काउट मास्टर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था जिसमें लालसोट के बलराम मीना को आमंत्रित किया गया । प्रभारी कमिश्नर अंजना त्यागी ने बताया की इस विशेष कोर्स में नदी पर पुल बनाना,आपदा प्रबंधन के विशेष ट्रिक्स, नदी में डूबते व्यक्ति को बचाना, एरियल रनवे, झूला बनाना सहित अन्य विभिन्न प्रकार की आपदा प्रबंधन में काम आने वाली गांठे सिखाई गई । यह कोर्स करने वाले बलराम मीना दौसा जिले के दूसरे व्यक्ति है, बलराम मीना ने इसका श्रेय अपेल एकेडमी के निदेशक राकेश शर्मा और सुनील शर्मा को दिया । बलराम मीना हिमालय वुड बैज धारी स्काउट मास्टर है, जिन्होंने हाल ही में 6 स्काउट्स को राज्यपाल अवार्ड दिलवाया है ।
इस पर सीबीईओ विनोद नौनिहाल, प्रभारी कमिश्नर मुरारी लाल जांगिड़, सचिव श्रीकांत शर्मा ने बधाई दी ।