प्रतापगढ़ जिले में कल बिजली प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक बन्द रहेगी

 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️

प्रतापगढ़। जिले के इस उपखण्ड के विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि इस उपखण्ड के अन्तर्गत आने वाले 33/11 केवी बसेरा जी.एस.एस, 33/11 केवी बरोठा जी. एस.एस. 33/11 केवी कुलथाना जी.एस.एस 33/11 केवी असावता जी.एस.एस पर विद्युत आपुर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने के लिये 33/11 लाईन केवी के मेंटेनेन्स कार्य प्रस्तावित होने के उक्त जी.एस.एस से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपुर्ति दिनांक 12.06.2024 को प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक बन्द रहेगी।

अतः समस्त उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वें विद्युत तारो को ना छुऐ।

प्रकाश खाटवा सहायक अभियन्ता (प.व.स.) अ.वि.वि.नि.लि., प्रतापगढ।