Voice of Pratapgarh News ✍️ एजाज अहमद।
प्रतापगढ़। धरियावद में अन्नपूर्णा रसोई बंद हुई उसके बाबत जिला विधि प्रकोष्ठ संयोजक हरि सिंह कोठारी व धारियावाद मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गी ने एक संयुक्त प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अन्नपूर्णा रसोई धरियावद में कांग्रेस राज् के ठेकेदार द्वारा लापरवाही करने से पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने ब्लैक लिस्टेड कर दी थी इसलिए धारियाबाद में अन्नपूर्णा रसोई बंद है।
अन्नपूर्णा रसोई को नवीन सरकार में पुनः नया ठेका कर चालू की जाएगी
