जीएसएस पीपलखूंट पर चोरी का प्रयास,कामिको के उठ जाने पर भाग छूटे बदमाश

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर।

सप्ताह पूर्व पांच ट्रांसफार्मर से तांबा और लाइनमैन की बाइक हुई थी चोरी

पुलिस थाना पीपलखूंट पर विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट

प्रतापगढ़। उपखंड मुख्यालय पीपलखूंट पर स्थित जीएसएस पर गई 26 जून की रात्रि को पांच ट्रांसफार्मर से तांबा और लाइनमैन की बाइक चोरी की घटना हुई थी,आज रात्रि को भी चोरी का प्रयास किया गया।
सहायक अभियंता नरेंद्र मीणा ने पुलिस थाना पीपलखूंट में रिपोर्ट देते हुए बताया की लगभग 10 व्यक्तियों द्वारा दिनांक 04.07.2024 की रात्रि को चोरी की घटना का प्रयास किया गया लेकिन जीएसएस ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को पता लगने पर आवाज लगाई और चोर आवाज होते ही भाग गये उन चोरों में से विनोद पिता रकमेश्वर निवासी बोरखेडा, सूरजमल पिता मोहन निवासी पावटी पाड़ा, दिनेश पिता रकमा निवासी-सिंगपुरा, हरीश पिता उंकार निवासी सिंगपुरा के नामों की पहचान एफआरटी कर्मचारी फूलचन्द्र द्वारा की गई है और बाकी व्यक्तियों की नाम की पहचान नही हो पाई है लेकिन सामने लाने पर पहचाने जा सकते है। सभी चोर देखने पर आसपास के क्षेत्र के ही है। उक्त लगातार हो रही घटनाओं की वजह से कर्मचारियों में भय व्याप्त है। जिससे विद्युत आपूर्ति का सुचारू रूप से संचालन कर पाना कठिन हो रहा हैं।
सहायक अभियंता ने थाना अधिकारी से हो रही घटनाओं पर उचित कार्यवाही कर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की, जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कार्य कर पाना संभव हो।