बजट में पेयजल परियोजनाओं के लिए 3530 करोड रुपए व अरनोद में महाविद्यालय खोलने की घोषणा, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। आज प्रस्तुत किए गए राजस्थान के प्रथम बजट में जाखम बांध से प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़-राजसमंद-उदयपुर वृहद पेयजल परियोजना के लिए 3530 करोड रुपए, अरनोद में महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव, सुहागपुरा में 132 जीएसएस खोलने के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौतमेश्वर महादेव तीर्थ विकास एवं चित्तौड़गढ़ रोड से धरियावद रोड होते हुए बांसवाड़ा रोड तक पहुंचने वाले अर्द्ध चंद्राकार बाईपास की डीपीआर सहित जिले को अनेकों सौगाते मिली है। बजट में प्रतापगढ़ जिले को मिली अनेकों सौगातो के लिए राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

राज्य बजट में की गई प्रमुख घोषणाओं के तहत जाखम बांध से प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़-राजसमंद- उदयपुर वृहद पेयजल परियोजना 3 हजार 530 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, अरनोद में महाविद्यालय खोला जाएगा एवं सुहागपुरा में 132 केवी जीएसएस का निर्माण किया जाएगा, प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौतमेश्वर का विकास किया जाएगा । अरनोद एवं प्रतापगढ़ के विभिन छात्रावासो का पुर्ननिर्माण एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।
प्रतापगढ़ में एक और नया बायपास चित्तौड़गढ़ से धरियावद रोड़ होते हुए बांसवाड़ा रोड़ तक अर्द्धचद्राकर रिंग रोड़ डीपीआर के लिए 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बजट में यह भी प्रस्ताव किया गया कि
भचुण्डला-चकुंडा मिरावता-जिरावता मध्यप्रदेश सीमा तक रोड़ 3 करोड़ 90 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य विकास कार्य भी करवाये जायेग जो राज्य बजट का हिस्सा है। सुहागपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य में क्रमोन्नत किया जायेगा इसके साथ ही चुपना – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण किया जाएगा। मोटा धामनिया में एनीकट निर्माण एवं कार्य किया जाएगा । प्रतापगढ़ की थेवा कला को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा ।

राज्य के बजट में की गई इन सभी योजनाओं के लिए राजस्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक हेमंत मीणा के अथक प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए सभी क्षेत्रवासी विधायक के आभारी हैं।