Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ निर्देशन में वृत्ताधिकारी चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद द्वारा पुलिस थाना धमोतर के प्रकरण संख्या 69/2023 अपराध धारा 420,409,467,468,120 बी भादस में 01 साल से फरार वाछित अभियुक्त राकेश पिता भेरूलाल लबाना उम्र 36 साल निवासी टाण्डा पुलिस थाना धमोतर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान जारी हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना दिनांक 01.05.2023 को उच्चाधिकारियों को गोपनीय एवं विश्वसनीय आसूचनाओं से ज्ञात आया कि प्रतापगढ जिले के कुछ स्थानों पर राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क वितरण की जाने वाली सब्सिडाईज्ड व निःशुल्क सामग्री जैसे दुध पाउडर, पोषाहार, सैनेटरी नैपकिन इत्यादि का अवैध भण्डारण एवं क्रय विक्रय किया जा रहा है जिससे वास्तविक लाभार्थी को सदोष हानि कारित हो रही है। इसी प्रकार अवैध क्रिया कलाप की सूचना राजस्थान सरकार द्वारा आंगनवाडी सेवा अन्तर्गत निःशुल्क वितरण पौषाहार सामग्री फोर्टिफाईड पोषाहार भरे सादा कटटो की गिनती की गई तो कुल 13 कटटे भरे पाये गये। उनके पास खाली कटटे मीठा मुरमुरा के 05 कटटे, फोर्टिफाईड पोषाहार के 04 कटटे, नमकीन मुरमुरा के तीन कटटे, चना दाल का 01 कटटा पाया गया तथा 33 एक-एक किलो की फर्टिफाईड बाल आहार प्रिमिक्स की खाली थैलिया, 13 पूरक पोषाहार मीठा मुरमुरा की खाली थैलिया, 05 फोर्टिफाईड सादा गेहूं दलिया की खाली थैलिया को जरिये फर्द जप्त किया गया। प्रकरण में पुर्व में जिस पर प्रकरण संख्या 69/2023 अपराध धारा 420,409,467,468,120 बी भादस का में दर्ज किया गया। उक्त अवैध क्रियाकलापों में लिप्त अभियुक्त राकेश पिता भेरूलाल लबाना उम्र 36 साल निवासी टाण्डा पुलिस थाना धमोतर को गिरफतार किया गया है। जिससे प्रकरण में अनुसंधान जारी है। अभियुक्त अन्य प्रकरणों में वाछिंत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः राकेश पिता भेरूलाल लबाना उम्र 36 साल निवासी टाण्डा_ पुलिस थाना धमोतर जिला प्रतापगढ।
