Voice of Pratapgarh News ✍️महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड के आकराभट्टा क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण बना आमजन के लिए सर दर्द।
रोड निर्माण के कारण पल-पल में हो रहा यातायात अवरुद्ध
राहगीरो व वाहन चालकों का मार्ग से निकलना हो रहा दुश्वार।
PWD ने मार्ग पर पूर्व में चिन्हित किए थे 261 अतिक्रमण लेकिन
चिन्हित अतिक्रमणों को नहीं किया गया धराशाई।
अतिक्रमणों की फाइल ठंडे बस्ते में हो गई दफन।
सड़क निर्माण कार्य से पहले यातायात व्यवस्था के लिए वैकल्पिक मार्ग का नहीं किया निर्माण।
