Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड लालसोट में गर्मी की उमस से परेशान लोगों ने बारिश , होने पर राहत की सांस ली।
बारिश से लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई!
दूसरी ओर जोरदार हुई पहली बारिश ने ही नगर परिषद लालसोट की पोल खोलदी।
नालों की नियमित सफाई नहीं होने ओर पानी का निकास नहीं होने के कारण सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया और वाहन चालकों और राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा खटवा रोड ,गणेश कॉलोनी, नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे, विनायक हॉस्पिटल पहले था जहां के पीछे पानी लबालब तालाब की तरह भर गया ।
कॉलोनीवासियों ने नगर परिषद के खिलाफ कॉलोनियों में बारिश का पानी का निकास नहीं करवाने बाबत रोष जाहिर किया है ,कि रोड बनाने मात्र से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ पानी निकास के लिए बड़े नालों का निर्माण भी नगर परिषद को बारिश से पहले करवाना चाहिए था, जिससे इस प्रकार की समस्या से निजात मिल जाता ।
