विभिन्न विद्यालयों में मनाया स्काउटिंग स्कार्फ दिवस

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। विश्व स्काउटिंग दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीना को यूथ कमेटी अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने स्काउटिंग स्कार्फ पहनाया । एसडीएम को स्काउटिंग स्कार्फ पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, उसके बाद यूथ कमेटी सदस्यों के द्वारा विधायक रामविलास मीणा एवं लालसोट प्रशासनिक अधिकारियों को स्काउटिंग स्कार्फ पहनाया गया इसी प्रकार शहर के अपेल एकेडमी में यूनिट लीडर ज्योति शर्मा और बलराम मीना ने प्रधानाचार्य सद्दीक मोहम्मद के साथ स्कार्फ पहन कर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। बालिका विद्यालय में संयुक्त सचिव नविता गौत्तम, ज्योति बाकोलिया ने विद्यालय प्रभारी राकेश जैन के साथ स्कार्फ डे मनाया, दौलतपुरा में प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा को स्कार्फ पहनाया गया और पौधा रोपण किया ।