कल 9 अगस्त को होगा सुखाड़िया स्टेडियम में जिला स्तर पर आदिवासियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को जिला स्तर होगा जिले के आदिवासियों का होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम। इस मौके पर आदिवासी आंचल से 50 हजार के आसपास आदिवासी परिवार के लोगों के सम्मिलित होने का है अनुमान। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आधुनिक बिरसा भीलों के गुरु नई क्रांति के जनक भवरलाल परमार, सामाजिक कार्यकर्ता बबीता कश्यप , पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के भील आदिवासी मांगीलाल निनामा एवं अन्य वक्ता करेंगे इस कार्यक्रम को संबोधित।
पुलिस प्रशासन के साथ में अनुशासन व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था में वॉलिंटियर रहेंगे मोके पर मुस्तैद ताकि आमजन को नहीं हो कोई परेशानी।