Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
निंबाहेड़ा। जे. के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा के गौरवशाली 50 साल पुरा होने के उपलक्ष में मोती बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर भंडारे एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जे.के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल के युनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने हनुमान जी के दर्शन कर भोग लगाकर भंडारे की शुरूआत की । इसके बाद में उपस्थित भक्त जनों को भंडारें में खाना खिलाया।
इस अवसर पर जे.के.सीमेन्ट के कामर्शियल हेड अजय गर्ग, एच. आर. हेड प्रभाकर मिश्रा, टेक्निकल हेड राजेश सोनी, माइंस हेड यतेन्द्र शर्मा, सेफ्टी हेड आशुतोष श्रीवास्तव, अकाउंट्स ऑफिसर विकास सरावगी, सीएसआर उप प्रबंधक मनीष शर्मा, प्रमोद तिवारी, एल.एन.शर्मा, सतीश शर्मा,सहित अन्य अधिकारीयो ने भंडारे में परोसगारी कर अपनी सेवाएं दी।
युनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने बताया कि जे.के. सीमेन्ट ने हमेशा ही समाज के साथ मिलकर काम किया है और भविष्य में भी सामाजिक उत्थान के लिए मिलकर काम करेंगे।
इससे पूर्व जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल एवं अन्य अधिकारियों का हनुमान मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
