पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी ने की जनसुनवाई

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर दोपहर में जनसुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
शनिवार को विधायक कृपलानी ने निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा के कनेरा, छोटीसादड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजन व प्रतिनिधि मंडलों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़ आदि सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।