निरंकारी मिशन का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। वृक्षारोपण संत निरंकारी मंडल लालसोट-संत निरंकारी मंडल की ओर से वृक्षारोपण तालेड़ा जमात स्कूल मे किया गया साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत सभापति पिंकी चतुर्वेदी व समाज सेवी सोनू बिनोरी ने की जिसमें वृक्षारोपण के महत्व पर विचार दिए कार्यक्रम में रतनलाल संयोजक तुंगा से आशीर्वाद प्रदान किया ।
मंडल की सेवादल दीपिका महावर ने बताया कि स्कूल मे
छायादार ,फलदार व फूलदार पौधे लगाए गए कार्यक्रम में लालसोट के मुख्य महात्मा चौथमल घनश्याम, आनंदीलाल , गोपाल बोहरा बुद्धि प्रकाश महावर भानु श्याम, प्रकाश राम अवतार, एनएसओ लालसोट अध्यक्ष मनीष कुमार महावर, आशीष सहित मंडल के सभी सेवा दल उपस्थित रहे।