भंवरमाता पुजारीयो के विरुद्ध झुठी शिकायत दर्ज कर प्रताडित करने एवं दर्ज प्रकरण में निष्पक्ष जाँच कराने के सम्बन्ध मे श्री पुजारी संघ प्रतापगढ द्वारा पुजारियो के पक्ष में दिया ज्ञापन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। ज्ञापन में पुजारी संघ ने बताया कि जिला पुजारी संघ प्रतापगढ़ की पुजारीयो की वेदना निम्न प्रकार है- जिसमें

01 भंवरमाता पुजारी परिवार वंशानुगत होकर माता की सेवा पुजा कई पीढियो से करते आ रहे है और लगातार कर रहे है।

02 फतेहलाल मीणा जो कि मुल रूप से भंवरमाता मन्दिर का चौकीदार है वह नियमित रूप से मन्दिर परिसर में साफ-सफाई करता आ रहा है तथा इसके पिताजी ने इसने भी कभी मन्दिर मे सेवा पुजा नहीं की जबकि फतेहलाल द्वारा जो पुजारियो के खिलाफ अपराध धारा धारा 3(1) (r), 3 (1) (5) मे एफआईआर दर्ज करायी है जो सरासर झूठी है।

03 यह कि मंत्री प्रहलादराय साहु ने दिनांक 02.08.2024 को मैन
गेट का ताला लगाकर मन्दिर मे पुजारियो को पुजा करने से
रोका और आज तक भी ताला लगा हुआ है जिसकी सुचना
एसडीएम छोटीसादडी व पुलिस थाना छोटीसादडी को भी पुजारी परिवार द्वारा दी गई थी।

04 दिनांक 06.08.2024 को अध्यक्ष कैलाशचन्द्र उपाध्याय मंत्री प्रहलादराय साहु उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र स्वणकार ने अपने हस्ताक्षर युक्त ट्रस्ट के लेटर पेड से विक्षप्ती जारी की तथा चौकीदार फतेहलाल को पुजारी बना दिया।

05 दिनांक 02.08.2024 पुजारी परिवार बाहर से ही भंवरमाता की सेवा पुजा कर रहा है तथा दिनांक 07.08.2024 को ट्रस्ट के द्वारा मुख्य द्वार के पास वाला गेट का दरवाजा खोल दिया तथा गर्भगृह के ताला लगा दिया तथा पुजारी परिवार ने 07:08 2024 को गर्भगृह के बाहर से ही सेवा पुजा की उसके पश्चात ट्रस्ट के योजना के मुताबिक फतेहलाल ने पुजा की फतेहलाल चौकीदार के बीच पुजारी परिवार के बीच किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ।

06 ट्रस्ट द्वारा राजनैतिक दबाव बनाकर पुजारी अरविन्द्र कुमार पिता रामप्रसाद ओदिच्य, युधिष्ठिर पिता कनीराम शर्मा योगेन्द्र कुमार पिता नाथुलाल व अर्जुनलाल शर्मा के पुत्र के खिलाफ दबाव बनाने के लिये धारा 3(1) (r), 3(1)(s) का प्रकरण झुठा चौकीदार फतेहलाल से दर्ज करवाया जो सरासर गलत है। उक्त मुकदमे में जिन गवाहो के नाम लिखे गये है जो मोके पर नही थे उनकी मन्दिर के बाहर दुकाने है इसलिये उन्हे दुकाने हटाने का दबाव डालकर उनका नाम लिखवाया है।

07 पुजारी परिवार द्वारा पुर्व में इसी ट्रस्ट के खिलाफ हाईकोर्ट जोधपुर में वाद दायर कर रखा है जो विचाराधीन है।

पुजारी महासभा प्रतापगढ ने ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया कि इसकी उच्च स्तरीय जाँच करायी जावे तथा उक्त प्रकरण की जॉच डीवाई एसपी गोपाललाल हिडोनियाजी वृताधिकारी छोटीसाइडी से नहीं करवाकर किसी अन्य ईमानदार उच्चाधिकारी से करवाने आदेश करवाना फरमाये। ताकि भंवरमाता के पुजारीयो को सही न्याय मिल सके। इसी प्रकार प्रतापगढ़ जिले में कई गांवो में पुजारियों को प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा हैं इसके लिऐ भी उचित आदेश फरमाने की कृपा करे।