Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कलेक्टर शुभम चैधरी की अध्यक्षता में गोयली ग्राम मंे रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चैपाल को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्रामवासी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश को हारा भरा बनाने के लिए सभी अपना योगदान दे ओर अधिकाधिक वृक्षारोपण करें।
उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का फर्क न रखते हुए दोनों को ही उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से एक मजबूत राष्ट्र की संकल्पना साकार होती है जिसके लिए युवाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामवासियों से इस अभियान में अधिकतम सहभागिता निभाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल ने सभी ग्रामवासियोें को जागरूक रहने की बात करते हुए कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से ही एक उत्कृष्ट भय एवं अपराध रहित वातावरण का निर्माण किया जा सकता है इसके लिए सभी ग्रामवासी पूर्ण सजगता ओर सर्तकता के साथ पुलिस का सहयोग करें।
उन्होंने युवाओं में नशे की बढती प्रवृति को रोकने के लिए परिवार स्तर पर भी प्रेरित करने की बात की तथा नशे की साम्रगी की बिक्री या व्यापार संबंधी शिकायतें पुलिस में त्वरित गति से पहुचाने की बात की।
रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटाने, पानी, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, डीएसपी मुकेश चैधरी, बीडीओ मंछाराम, तहसीलदार देशलाराम परिहार सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। भारत सरकार के आदेशानुसार दलहन एवं गेहूं पर स्टाॅक सीमा लागू की जाकर समस्त व्यवहरियों, व्यापारी थोक/खुदरा विक्रेता, बिगचैन रिटेलर्स, मिलर, आयातकों एवं प्रोसेसर्स के पास उपलब्ध दलहन व गेहूं के स्टाॅक का खुलासा/इंद्राज निर्धारित पोर्टल पर अपडेट करवाना अनिवार्य है साथ ही व्यापरी जिनका रजिस्ट्रेशन नही हुआ है, उन व्यपारियों का भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
जिला रसद अधिकारी अंबिका राणावत ने बताया कि जिले के दलहन व गेहूं के व्यवहरियों, व्यापारी थोक/खुदरा विक्रेता, बिगचैन रिटेलर्स, मिलर, आयातकों एवं प्रोसेसर्स के पास उपलब्ध स्टाॅक खुलासा/इंद्राज भारत सरकार के पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करे साथ ही रजिस्ट्रेशन से शेष रहे व्यवहरियों उनका रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करे।
कृषि कार्यशाला में जैविक खेती को अपनाने का किया आव्हान
सिरोही, 14 अगस्त। आशान्वित जिला कार्यक्रम अंतर्गत तहसील सिरोही की पंचायत डोडूआ में कृषि कार्यशाला में कृषक महिलाओं, किसानों, प्रगतिशील कृषकों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के जिला अधिकारी संजय तनेजा, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग सिरोही ने केंद्र सरकार के प्राकृतिक खेती की मुहिम को आगे बड़ते हुए जैविक खेती को अपनाने का आव्हान किया ।
तनेजा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 -25 में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले को पचास हजार के अनुदान से 100 स्थाई प्रकृति की वर्मी कपोस्ट इकाई स्थापना के लक्ष्य रखे गए है। जिन्हे वे सीधा ही विभाग को आवेदन कर सकेंगे जिसके कार्य उपरांत सत्यापन पर डी बी टी द्वारा कृषक के बैंक खाते में अनुदान का भुगतान किया जाएगा। ब्लॉक में कृषि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में हल्के के प्रगतिशील कृषकों ने भी भाग लिया तथा खेती किसानी के अनुभवों एवं फायदों को अन्य कृषकों को बताया गया । इस मौके पर कृषि ,उद्यानिकी , कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों , वैज्ञानिकों ने खेती के विभिन्न क्षेत्रों की तकनीकी जानकारियां दी गई। डॉ हीर सिंह परियोजना निदेशक आत्मा ने कृषक पुरुस्कार योजना ,डॉ पन्ना लाल चैधरी सहायक निदेशक कृषि सिरोही ने वर्षा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व के बारे में बताया, श्री पवन कुमार बरडिया सहायक निदेशक कृषि ने खेती में अनुदानित तारबंदी , पाइप लाइन योजना के बारे में बताया । दीपक कुमार सहायक कृषि अधिकारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के एस.एम. एस कामिनी पराशर ने कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषक प्रशिक्षण एवं नर्सरी में विकसित की जा रही खरीफ प्याज की पौध और अन्य फलदार पौधो की उपलब्धता की जानकारी दी। ग्राम पंचायत के सरपंच भवानी सिंह ने कृषि कार्यशाला में किसानों को धरातल पर कार्य कर रहे कृषि विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक जानकारी और विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार ने किया तथा इस मौके पर अन्य कृषि पर्यवेक्षक शंकर लाल, भरत सिंह सहायक कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी ए.आई. सी के जिला समन्वयक आर.पी.यादव ने बीमा योजना के बारे में बताया तथा किसानों को बीमा कराने के लिए आगे आने को कहा। आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक महिला एवं प्रगति शील कृषक मौजूद रहे। इस दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमे 3 महिला कृषकों को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 16 अगस्त को
सिरोही। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा बैठक 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी) के विडीयो काॅन्फ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला ने दी।
जिला स्तरीय जन सुनवाई 16 अगस्त को
सिरोही, 14 अगस्त। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर इनके त्वरित समाधान व निराकरण के व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला स्तर पर 16 अगस्त, शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जिन प्रकरणों से प्रार्थी असन्तुष्ट है उनकी भी समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला ने दी।
