मन्दिर पुजारी रावल ने पर्यावरण संरक्षण में कपड़े कि 5000 हजार थैलियां S.D.M को सोपी

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। माउंट आबू आज दिनांक 14 8 2024 के दिन अर्बुदा देवी मंदिर पुजारी भरत रावल द्वारा पर्यावरण को बचाने वह प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु एवम लोगों में जागृति लाने व माउंट आबू को प्लास्टिक प्रदूषण से सुरक्षित करने हेतु एक छोटा सा प्रयास किया गया जिसमें मंदिर परिवार द्वारा 5000 थैलिया कपड़े की बनवाई गई और  उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे उपखंड कार्यालय माउंट आबू द्वारा प्लास्टिक नियंत्रण हेतु कपड़े की इन थैलियां का विमोचन किया गया उन्होंने बताया कि मंदिर परिवार द्वारा किया गया यह जन सहयोग प्रशंसनीय है और पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु एक सही कदम है मंदिर परिवार का यह प्रयास अन्य आबू के प्रबुद्ध नागरिकों को भी प्रेरित करेगा ।इन थैलियो को हमारे आबू के चेक पोस्ट पर वितरण हेतु रखा जाएगा आने वाले पर्यटकों को एक थैली व गार्बेज बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आबू में प्लास्टिक प्रदूषण रोका जा सके । श्री अर्बुदा देवी मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों को भी प्लास्टिक उपयोग न करने के संदेश के साथ यह थैलियां वितरित की जाएगी। इस विमोचन के समय पुजारी भरत रावल, प्रवीण रावल भंवर लाल पराडिया, निंबाराम चौधरी ,मनोज भोजक ,जयेश रावल ,कमलेश सोनी उप तहसीलदार चिरंजीव झा  उपस्थित रहे।