Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबुरोड़। पति की दीर्घायु, परिवार की सुख समृद्धि व सुखी दांपत्य के लिए रखा व्रत होलसेल पुरानी सब्जी मंडी मैं स्थित सत्यनारायण मंदिर में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा कजरी तीज की पूजा अर्चना की गई। कजरी तीज रक्षाबंधन के तीन दिन बाद मनाई जाती है, इस दिन शादीशुदा स्त्रियां अखंड सौभाग्य की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। ज्योतिषविदों का कहना है कि कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भी यह व्रत रख सकती हैं।
कजरी तीज के दिन भगवान शिव-माता पार्वती के अलावा नीमड़ी माता की पूजा होती है यह व्रत लगभग करवा चौथ के व्रत की तरह ही रखा जाता है, इस व्रत में सुहागिन महिलाएं शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पारण करती है।
