Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबुरोड़। किवरली आज आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक, किवरली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें मटकी फोड़ का कार्यक्रम रखा गया। भैया बहिनों ने जन्माष्टमी को आनंदोत्सव के रूप में मनाया। भैया बहिनों ने भगवान कृष्ण और राधा की विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आचार्य हितेश , सुरेश और प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश ने भगवान कृष्ण के जीवन से परिचित करवाया। प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा की “अपने कर्मों के फल की चिंता मत करो, बस अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित करो।” इस अवसर पर आचार्य हितेश कुमार, सुरेश कुमार, लक्षमण राम,केशव कुमार, खुशाल माली,डिम्पल ,खुश्बु कुंवर, वर्षा कुमारी,रितिक कुमार,किर्ती पुरोहित, नारायण सिंह उपस्थित रहे।
