राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा आबूरोड के समस्त पेंशनर एवं फैमिली पेंशनर साथियों को अवगत करवाया जाता है कि
Voice of Pratapgarh News ✍️ महावीर चंद्र
आबुरोड़। आगामी सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व होने की वजह से साप्ताहिक बैठक रविवार दिनांक 25 अगस्त 2024 को 10.30 बजे पेंशन समाज भवन में आयोजित की जाएगी। समाज के सचिव बाबू लाल दाना ने बताया कि इस बैठक में दिनांक 8 सितंबर 2024 रविवार को प्रस्तावित स्नेह मिलन कार्यक्रम (पिकनिक) के आयोजन संबंधी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी पिकनिक का आयोजन स्थल चंडेला बोर्ड से 2 किलोमीटर की दूरी पर आंबवेरी में श्री वशिष्ठ आश्रम का परिसर रहेगा। इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पेंशनर, फैमिली पेंशनर एवं उनके परिवारजन भी सम्मिलित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक पेंशनर एवं फैमिली पेंशन शीघ्रति शीघ्र दिनांक 30 अगस्त तक अपने नाम कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता अथवा कार्यालय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी को दूरभाष अथवा व्हाट्सएप द्वारा प्रेषित करें। मदन लाल गर्ग अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर द्सवारा समाज को सुचना दी।
