Voice of Pratapgarh News ✍️ महावीर चंद्र
आबू। आबूरोड शान्तिवन माइंड बाडी मेडिसीन पर आयुष सम्मेलन शुरु, देशभर के पहुंचे आयुष डाक्टर एवं अधिकारी, देशभर से 800 लोग ले रहे भाग, योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण, जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके प्रजापति, आयुष मंत्रालय के सलाहकार डाॅ कौशिक उपाध्याय, बीके बृजमोहन समेत कई लोगों ने किया सम्बोधित, तीन दिन तक चलेगा सम्मेलन, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आनन्द सरोवर में आयेाजन
