नागर के मुखारबिंद से हनुमान परायण पाठ सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

निम्बाहेड़ा। मंडी युवा व्यापार संघ द्वारा शुक्रवार को सुंदर कांड परायण कार्यक्रम मंडी परिसर में आयोजित किया गया जिसमें संत सम्राट मिथेलेश नागर ने संगीतमय प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओ को झुमने पर मजबुर कर दिया। करीब साढे 3 घंटे चली परायण कथा में देर रात्रि तक श्रोतागण उपस्थित रहे। युवा व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़ ने बताया कि व्यास पीठ विराजने से पुर्व नागर ने भक्ति स्थल पर विराजित हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खुशहाली की मंगल कामना करी। व्यापार संघ के अध्यक्ष नाना लाल भुतड़ा, महामंत्री अभिषेक वडारा, मंत्री अंकित विराणी, मंडी सचिव संतोष मोदी ने नागर का उपरणा ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात नागर ने अविरल हनुमान सुंदर कांड परायण का पाठ कर उपस्थित श्रोताओ को अपनी विभिन्न भाव भंगिमाओ से मंत्रमुग्ध कर माहौल को धर्ममय बना दिया। अंत में हनुमान जी को 56 भोग लगाकर उनकी आरती उतारी गई। इस दौरान व्यापार संघ के अशोक वडारा, पुखराज सेहलोत, अशोक मालु, श्याम भराडिया, भेरुलाल धुत, महेश कालिया, सुरेश काबरा, लाला लढढा, युवा व्यापार संघ के धर्मेंद्र मारु, अर्पित सिंघवी, अभिनव सालेचा, अनुज शारदा, वैभव अब्बानी, मनोज मेहता, आशीष भूतडा, हिमांशु मारु, अंकित वडारा, नीलेश धुत, रौनक धुत, अमित अग्रवाल, कार्तिक आगार, नीलेश भूतडा सहित व्यापारीगण, महिलाएं व नगरवासी उपस्थित थे।