ज
Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबूरोड। तरतोली 68वीं जिला स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तरतोली आबूरोड में हो रहा हैं जिसमें प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे है । प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 11 सितम्बर के दौरान हो रहा है । प्रतियोगिता के पहले दिन सेन्ट एन्सलम विद्यालय,अजीम प्रेम विद्यालय सिरोही, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरावाला, सर्वयोग इंटरनेशनल विद्यालय सोनेला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेडवाकला, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानपुर शहरी के मध्य मैच खेले गए जिसमे सेन्ट एन्सलम विद्यालय आबूरोड़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निचलाखेजड़ा, सर्वयोग इंटरनेशनल विद्यालय सोनेला, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानपुर शहरी की टीमें विजेता रही । उक्त जानकारी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी जसपाल सिंह डेरना ने दी। इस दौरान प्रतियोगिता के सचिव व तरतोली प्रधानाचार्य सुनिता भडाना, दल प्रभारी, निर्णायक समेत विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।
