Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
जयपुर। एस एम एस इंडोर स्टेडियम में SARK INDIA एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 2 दिवसीय ओपन इंटरनेशनल रैपिड फीडे़ रेटेड चेस टूर्नामेंट आज हुआ समापन ।
टूर्नामेंट डायरेक्टर ऋषि कौशिक ने बताया की प्रतियोगिता में 334 शातिरों ने भाग लिया और प्रतियोगिता का खिताब हरियाणा के युवा शातिर फीड़े मास्टर गर्व गौर ने 8 अंक अर्जित कर अपने नाम किया। विजेता स्वरूप गर्व गौर ने शानदार ट्रॉफी एवं 41,000 नकद जीते। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर हरियाणा के ही अंतराष्ट्रीय मास्टर आदित्य ढींगरा, तृतीय स्थान पर गुजरात के अनादकत कर्तव्य और चतुर्थ स्थान पर कोलकाता के ग्रैंड मास्टर सप्तऋषि राय चौधरी रहे।
सुमित मोदी (CHAIRMAN- SARK INDIA )
ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि नारायण जोशी, हरिओम सोलंकी, होनी अरोड़ा, गर्वित शर्मा, आशी उपाध्याय, तुषार गुप्ता अर्जुन कटारिया विक्रमादित्य मुखीजा, बिफोर अटल , अविभव कुमार, सिद्धांत राणा येदांत सिंह जमवाल, आर्य जेमन, यशा कालवानी, नितेश अग्रवाल, आरोही शर्मा, वंशिका रावत भी भिन्न-भिन्न कैटिगरीज में चैंपियन बने।
चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव डॉ ललित बराडिया ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान महावीर इंटरनेशनल पिंकसिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव जैन एवं CPA कोषाध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा के सहयोग से एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं अभिभावकों ने 250 पेड़ लगाकर प्रकृति बचाओ का संदेश दिया।
CPA मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि राजस्थान में बच्चों के नामी अस्पताल Neo clinic Jaipur की ओर से फर्स्ट एड, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि की निशुल्क सुविधा खिलाड़ियों और अभिभावकों को दी गई ।
अंत में राष्ट्रगान करके टूर्नामेंट का समापन किया गया ।
