बैंडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

 

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

आबूरोड। तरतोली 68वीं जिला स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तरतोली आबूरोड में हो रहा था जिसका समापन आज हुआ । प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 11 सितम्बर के दौरान हो रहा था। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में आदित्य बिडला पब्लिक स्कूल नाथद्वारा व छात्रा वर्ग में सेंट पॉल स्कूल सिरोही विजेता रहे । व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में वासव उपमन व झील पुरोहित विजेता रहें। समापन कार्यक्रम में लक्ष्मण सोलंकी नासिर खान जिला परिषद सदस्य कन्हैया लाल खरे प्रधानाचार्य सुनिता भडाना उपस्थित रहे।