Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। कल दिनांक 17.09.24 को अन्नत चतुर्दशी पर्व पर गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के दौरान शहर चितौडगढ में यातायात आवागमन एंव वाहनो का सुगम सरल यातायात डाईवर्जन इस प्रकार रहेगा-
1. शम्भू पेटोल पम्प चौराहा से (समय 10 एएम से रात्री में 04 एएम तक) कपासन चौराहा की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का कलेक्ट्रेट चौराया की तरफ प्रवेश निषेध रहेगा। भारी वाहन बायपास होकर निकलेगे।
2. सेमलपुरा चौराया से यातायात डायवर्जन (समय 10 एएम से रात्री में 04 एएम तक) कोटा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को शहर में पुर्णतया प्रवेश निषेध रहेगा। सभी प्रकार (अलावा भारी वाहन) के वाहनो का रूट चितौडी खेडा हाईवे पुलिया से होते हुये मोहर मंगरी गांधीनगर कच्ची बस्ती, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग, पर्ल हॉस्पीटल होते हुये कलेक्ट्री चौराया व रोडवेज बस स्टेण्ड रहेगा।
3. अजमीढ गढ चौराहा कोतवाली रोडवेज बस स्टेण्ड के पास से किरखेडा, भोईखेडा, प्रतापनगर, कुम्भानगर, सेंती की तरफ विसर्जन के लिये आने वाली वाली गणेश प्रतिमाओं के साथ वाहनो की पार्किंग रहेगी। अजमीढ गढ़ चौराया से सिर्फ गणेश प्रतिमा वाले वाहनो को प्रवेश दिया जायेगा अन्य वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा और उनका आवागमन रोडवेज बस स्टेण्ड के पीछे वाले रोड से नगर पालिका कॉलोनी होते हुये नई पुलिया की तरफ रहेगा।
4 प्रताप सर्कल पुलिया के कट से शहर मे जाने वाले छोटे वाहनो का डाईवर्जन अण्डर रेल्वे लाईन की तरफ रहेगा। भारी वाहनो का डाईवर्जन बायपास रोड शम्भू पेटोल पम्प की तरफ रहेगा।
