Voice of Pratapgarh News ✍️ किशोर कुमार छाबड़ा
प्रतापगढ़। दिगंबर जैन समाज का दस दिवसीय विशेष पर्व पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व का नवां दिन सोमवार को उत्तम अकिंचन धर्म दिवस रूप में मनाया गया। ऋषभदेव मंदिर में तत्वार्थ सूत्र विधान की नवी पूजा संपन्न हुई l विधान का समापन आज हवन यज्ञ के साथ होगा।
ऋषभदेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सेठ ने बताया कि नवें दिन सोमवार को पूजा- अर्चना विधान एवं महा शांति धारा के साथ कई कार्यक्रम हुए। समाज के संरक्षक अशोक नरसिंहपुरा ने बताया कि पर्यूषण पर्व पर शहर के 11 दिगंबर जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान के साथ कई कार्यक्रम आयोजित हुए। ऋषभ देव मंदिर में तत्वार्थ सूत्र विधान की नवीं पूजा के 48 श्रीफल अर्ध्य के साथ वेदी पर चढाएं गए तथा विधान में बैठे इंद्र इंद्राणियों ने संगीतमय पूजा के दौरान भक्ति के साथ नृत्य भी किया। भक्ति नृत्य के साथ संगीत मय पूजा की। शाम को महाआरती के पश्चात ब्रह्मचारी दर्शन के उत्तम अकिंचन धर्म दिवस पर प्रवचन हुए उसके बाद प्रवचन माला में से ही 10 प्रश्न पूछे गए, विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया । नाकोड़ा नगर दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि आचार्य चंद्र सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में दस लक्षण महा पर्युषण पर्व दस लक्षण विधान सहित कई कार्यक्रम हुए। ऋषभदेव मंदिर में बाल ब्रह्मचारी दर्शन के निर्देशन में दस दिवसीय तत्वार्थ सूत्र विधान में नित्य- नियम पूजा एवं तत्वार्थ सूत्र विधान की संगीतमय पूजा कर वेदी पर अर्ध्य समर्पित किये। शहर के जूना मंदिर, पदम प्रभु चैत्यालय, मुमुक्षु जिनालय, भाईजी का मंदिर, नया मंदिर ,जैन बोर्डिंग ,पंचबालयती मंदिर बगवास चंदा प्रभु मंदिर ,शांतिनाथ मंदिर बमोतर में मुनी सुखसागर एवं मुनि शुद्ध सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में पूजा- अर्चना के कार्यक्रम हुए । दस दिवसीय कार्यक्रम के तहत सभी मंदिरों में श्रावक- श्राविकाएं अपनी सामर्थ अनुसार तप, त्याग, तपस्या के साथ विशेष पूजा आराधना भक्ति की । कार्यक्रम के तहत दस दिनों तक सुबह महा शांतिधारा पंचामृत अभिषेक, प्रवचन धार्मिक क्लास, महा आरती ,सांस्कृतिक संध्या सहित कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
विधान का समापन आज हवन यज्ञ के साथ
पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन मंगलवार को ऋषभदेव मंदिर में चल रहे तत्वार्थ सूत्र विधान का समापन हवन यज्ञ के
