Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश राव
प्रतापगढ़। पीपलखूंट धर्मनगरी में देवाधिदेव मूलनायक 1008 श्री अरहनाथ दिगम्बर मन्दिर में सांगानेर से पधारे शास्त्री संयम के पावन सानिध्य में पर्युषण महापर्व के समापन पर श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रीजी को पालकी में विराजमान किया गया , शोभायात्रा बेण्ड गाजों बाजों के साथ दोपहर 2:00 बजे से शुरु होकर मुख्य बाजार से होती हुई अंबेडकर सर्कल से पुन: मंदिर पहुंची। नगर भ्रमण के दौरान जैन समाज द्वारा जगह जगह श्रीजी का भव्य स्वागत कर दर्शन लाभ लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन युवा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सेठ ने बताया कि शोभायात्रा के साथ उत्तम क्षमा , मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, तप, त्याग , आकिंचन और ब्रहमचर्य तक की यात्रा करने वाले दिगंबर जैन समाज के दस लक्षण पर्व का भक्ति आराधना के साथ समापन हुआ। मंदिर में प्रातः से ही पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था , श्री वीर स्वाध्याय भवन में शास्त्री संयम के सानिध्य में शांतिधारा अभिषेक पूजन किया गया l श्रीजी की शांतिधारा करने का सौभाग्य बाबूलाल बोटेच सपरिवार को मिला।
जैन युवा संगठन के कोषाध्यक्ष सुदीप मुगांणीया ने बताया कि धर्म नगरी पीपलखूंट के श्री सकल दिगंबर जैन मंदिर में दसों दिनों तक भगवान का अभिषेक शांतिधारा पूजा भक्ति आरती के साथ विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए एवं जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं द्वारा व्रत उपवास की तपस्या के द्वारा आत्म कल्याण किया गया। शास्त्री संयम के द्वारा 10 दिनों तक अपने प्रवचन के माध्यम से दशलक्षण धर्म का महत्व बताया गया।
गले मिलकर की क्षमा याचना इस दौरान गले मिलकर एक दूसरे से क्षमा याचना की शास्त्री संयम को सम्मानित किया गया साथ ही समाज अध्यक्ष नगेन्द्र घाटलिया एवं जैन युवा संगठन अध्यक्ष प्रदीप सेठ द्वारा इस आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वाले सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया l शोभायात्रा में यातायात व्यवस्था संचालन में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं नेतृत्व श्री अरहनाथ जैन युवा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सेठ ने किया l
इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष नगेन्द्र घाटलिया , परम सलाहकार राजेश चंदावत, विनोद पचोरी, जयकुमार धीरावत , सुनील धीरावत , महावीर तलाटी, बाबुलाल डागरिया , देवेन्द्र पचोरी , सुमतीलाल वणावत, बाबुलाल बोटेच , सहित श्री अरहनाथ जैन युवा संगठन के समस्त पदाधिकारी गण एवं अरहनाथ महिला मंडल सहित समाजजन की उपस्थिति रही।
