Voice of Pratapgarh News ✍️ ऐजाज अहमद
प्रतापगढ़। धरियावद में मीणा समाज सूधार संस्थान के अध्यक्ष तेजा राम मीणा के नेतृव में क्षेत्र के पुलिस उप अधीक्षक नाना लाल साल्वी को ज्ञापन सोपते हुवे बताया कि धरियावद नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होटले एव क्षेत्र के आस पास संचालित होटलो व ढाबो में अवेध रूप से देह व्यापार का व्यवसाय जोरो पर चल रहा तथा आस पास के गाँवो की नाबालिग बच्चीयो को लाकर अवैध रूप से होटल संचालक व अन्य द्वारा देह व्यापार करवाया जा रहा है तथा कई बच्चीयो को दलालो के माध्य्म से मानव तस्करी के रूप में भी महिलाओ का खरीद फरोख्त किया जा रहा है आने वाले समय में उक्त व्यापार की वजह से धरियावद क्षेत्र व आस पास में कई अपराध बढ़ने की सम्भावना है ऐसी स्थिति में उक्त होटल संचालक एव ढाबो के मालीको के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही कर देह व्यापार को बन्द कराया जाना अति आवश्यक है।
वही उक्त होटल संचालिको के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही कर समय समय पर होटलो का निरीक्षण कर कार्यवाही किये जाने हेतु आपके अधीनस्थ पुलिस थाना अधिकारीयो को कार्यवाही करने का आदेशित किया जावे ताकि क्षेत्र के अंदर शांती व्यवस्था बनी रह सके इस दौरान संस्थान पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट केसुलाल कोषाध्यक्ष भेरूलाल मीणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
