Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। लुट के प्रकरण में करीब 9 वर्ष से वांछित टॉप -10 में चयनित आरोपी को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित आरोपियो की धडपकड हेतु चलाये जा रहे के विशेष अभियान के क्रम मे परबतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 24 सितंबर 2024 को थानाधिकारी जयेश पाटीदार द्वारा गठीत टीम द्वारा थाना हाजा के प्रकरण मे करीब 9 साल से वांछित टोप टेन मे चयनित धारा 299 सीआरपीसी मे वांछित आरोपी कमरूदीन पिता रहीम खा निवासी सुबासेडी थाना तावडू जिला नुह हरीयाणा को गिरफतार किया जाकर न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-
एएसआई कालुसिह
कानि शंकरलाल ,अनिल
