चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद , दो आरोपी गिरफतार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़ । राशमी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की ।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 02 सितम्बर 2024 को प्रार्थी नारायण शर्मा निवासी पहुँना ने थाना राशमी पर उपस्थित हो रिपोर्ट दी कि दिनांक 07 अगस्त 2024 को मेरी मोटरसाईकिल बैंक ऑफ बडौदा पहुँना के बाहर खडी थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। तथा पर्वतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं रामेश्वर लाल वृताधिकारी वृत गंगरार के सुपरविजन मे श्यामराज सिह पु.नि. थानाधिकारी थाना राशमी के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश व त्वरित अनुसंधान हेतु निर्देशित किया गया। गठीत टीम द्वारा घटनास्थल के
आस-पास सीसीटीवी कैमरो का फुटेज प्राप्त कर बारिकी से विश्लेषण किया गया। घटनास्थल पर घटना दिनांक को सदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे पुछताछ की गई। कस्बा पहुँना आबादी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज के आधार पर रूटमेप तैयार किया गया तथा परम्परागत पुलिसिंग के तहत मुखबिर तन्त्र से आसुचना संकलित कर फुटेज में सदिग्ध व्यक्ति से मिलते जुलते हुलिये के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई। सप्पुर्ण प्रयासो के उपरान्त आरोपियों की पहचान कर डिटेन कर तकनीकि तथ्यो पर आधारित पुछताछ की गई तो आरोपी सॉवरिया बैरवा व दिनेश कुमावत द्वारा मोटरसाईकिल की चोरी की घटना करना कारित करना स्वीकार किया गया है।
आरोपीयों से मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

गिरफतार आरोपी :-
कारोई पुलिस थाना कारोई जिला भीलवाडा निवासी
साँवरिया बैरवा पिता सुखलाल बैरवा उम्र 18 साल तथा दिनेश कुमावत पिता रमेश कुमावत उम्र 24 साल

पुलिस टीम –
श्यामराज सिह पु.नि. थानाधिकारी ,एएसआई देवीलाल, कानि विनोद (विशेष योगदान), दीपक , रामजीत सिह , महिपाल सिह