Voice of Pratapgarh News ✍️देवीलाल भील
राजसमंद/ पिपली अहिरान। कुंवारिया तहसील क्षेत्र के गांव पिपली अहिरान में 12:45 बजे गामाऊ कालका माता मंदिर परिसर से होते हुए थाली मांदल ढोल के साथ ज्वारा विसर्जन के लिए रवाना हुए विभिन्न देवस्थान होते हुए जिसमें चारभुजा नाथ ठाकुरजी का मंदिर, अंबा माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, हनुमान मंदिर , गोरा बाउजी मंदिर, राडा बावजी देवस्थान होते हुए पतवारिया तलाई पहुंची। समस्त ग्रामवासी रहे मौजूद जिसमें महिलाएं पुरुष सर्व समाज के लोग मौजूद रहे जहां पर जवारा विसर्जन हुए जहा पर समय वसावनी हुई गांव के पंच पटेलो ने आखा पाती खाए जिसमें बताया कि लालू भोपा को कालका माता का भाव हुआ भाव होते हुए बताया कि अगले साल अच्छी बारिश होगी और फसलों के दाम भी अच्छे रहेंगे गेहूं ,मक्की, जो, बाजरा, कपास तली मूंग उड़द आदि के और नदी नाले भी आएंगे और गांव में सुख शांति बनी रहेगी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी। भील समाज राणा पूंजा संगठन के अध्यक्ष देवी लाल भील ने नगर वासियों के ग्राम वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। दौरान मौजूद भील समाज राणा पूंजा संगठन अध्यक्ष देवीलाल भील चोकला अध्यक्ष बालू राम भील लाला फुला माता के भोपा अमरा भील, कालका माता के भोपा लालू राम भील, लालू राम , इंद्र लाल, मांगीलाल, दीपक, नारायण लाल, उदयराम, रामलाल, रतु लाल व महिलाएं पुरुष व ग्रामवासी मौजूद रहे।
