पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना का पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय हुआ जल मग्न

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार

निंबाहेड़ा। शहर में यहां बीती रात्रि को हुई बारिश से राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का कांग्रेस कार्यालय हुआ जल मग्न।

कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सहकारिता उदयलाल आंजना के यहां डाक बंगला रोड पर स्थित पेच एरिया कांग्रेस कार्यालय जल मग्न हो गया। बीती रात्रि को कड़कड़ाती बिजली एवं बादलों की तेज गर्जना के साथ निंबाहेड़ा में मूसलाधार वर्षा हुई जो कि सुबह तक अनवरत जारी रही जिससे राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना के कांग्रेस कार्यालय पर बारिश के पानी का काफी भराव हो गया। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने दूरभाष पर जाकिर हुसैन से बीती रात्रि निंबाहेड़ा में हुई तेज वर्षा की जानकारी ली,वर्तमान स्थिति के बारे जानकारी लेते हुए वर्षा से कांग्रेस कार्यालय में जल भराव उत्पन्न होने की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करके जल निकासी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। ज़ाकिर हुसैन ने उन्हें पूरा कार्यालय जल मग्न होने की जानकारी दी एवं बताया कि कार्यालय कर्मियों द्वारा पेच कार्यालय से जल निकासी कार्य तुरंत किया जा रहा है ताकि प्रतिदिन कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर पधारने वाले ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।