जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

13 नवम्बर को मतदान,
मतदाता चुनेंगे विधानसभा दौसा का विधायक
आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

लालसोट अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनमोहन मीना रहे मोजुद

दौसा। विधानसभा उप चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके मध्यनजर जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जिले के सभी राजनैतिक दलों के भीl प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक कर आदर्श आचार संहिता की पालना एवं प्रावधानों को लेकर चर्चा की।

दौसा विधानसभा सीट के लिए 13 नवम्बर को मतदान एवं 23 नवम्बर को मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव-2024 में दौसा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। दौसा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 46 हजार 12 है। दिव्यांगजन कार्मिक द्वारा प्रबंधित एक मतदान केन्द्र, युवा कार्मिकों द्वारा प्रबंधित 8 मतदान केन्द्र एवं एक मॉडल मतदान केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि 1600 से अधिक अधिकारी एवं कार्मिक विधानसभा उप चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में भागीदारी निभाएंगे।

दौसा विधानसभा सीट के लिए मतदान 13 नवम्बर को होगा और मतगणना की तिथि 23 नवम्बर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की सुविधा रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता विधानसभा उप चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं अन्य प्रकार की शिकायत टॉल फ्री नं. 1950, सी-विजील ऎप एवं जिला स्तरीय कन्ट्रॉल रूम सम्पर्क नं. 01427-224903 पर दर्ज करा सकते है। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की।48 घण्टे में सार्वजनिक स्थान एवं प्रोपर्टी से होर्डिग्स, दिवार, लेखन, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स इत्यादि हटवाए जायेंगे, वही 72 घण्टे में निजी सम्पति से होर्डिग्स, दिवार लेखन, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स इत्यादि हटवाए जायेंगे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित्रा पारिक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट मनमोहन मीना, रिटर्निग अधिकारी दौसा विधान सभा मूलचंद लूनिया सहित संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।