372 किलो 115 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त 55 लाख रूपये मूल्य का डोडाचुरा परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एंव दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत बलवीरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और गोपाललाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में तेजकरण सिह चारण पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.11.2024 को अवैध मादक पदार्थ 372 किलो 115 ग्राम_अवैध अफीम डोडाचूरा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त कर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रांरभ किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 17.11.2024 को निर्भय सिह उनि. मय जाप्ता द्वारा कारूण्डा चौराहा से होते हुये निम्बाहेडा हाइवे रोड पर गश्त की जा रही थी। दौरान गश्त तीन मुन्डा की तरफ जा रहे थे कि चौराहे से आगे कारुण्डा की तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते से एक चौपहिया वाहन की लाइटे नजर आई। रास्ते पर आवागमन कम होने से पुलिस टीम को वाहन संदिग्ध लगा। पुलिस टीम ने रूकवाने का प्रयास किया तो सफेद कलर की महिन्द्रा पिकअप नम्बर एमपी 14 जीसी 1207 हो जाप्ता पुलिस को देख पिकअप के चालक व परिचालक साइड के दोनो फाटके खोलकर दो व्यक्ति गाडी को मौके पर ही छोड भाग गये। पिकअप की तलाशी लेने पर गाडी में से 19 कटटो में 372 किलो 115 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 300/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी  तेजकरण चारण पु.नि. पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा किया जा रहा है। मौके से फरार हर दोनो अभियुक्तगण की तलाश जारी है।