Voice of Pratapgarh News✍🏻 महावीर चन्द्र
सिरोही। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने लंबित राजस्व वादों/प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण करने, पीएनबी शाखा में दर्ज अतिक्रमण के प्रकरणों की जांच कर अवैध अतिक्रमणों को हटाने, चारागाह व सार्वजनिक भूमि से अवैध अतिक्रमणों को हटाने, लंबित खातेदारी प्रकरणों की जांच कर नियमानुसार निस्तारित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने, भूमि अवाप्ति के प्रकरणों में कब्जा सुपुदर्गी एवं मुआवजा वितरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित नामान्तरकरण के प्रकरणों को निस्तारित करने, बकाया वसूली शत प्रतिशत पूर्ण करने, भूमि रूपान्तरण एवं भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की जांच समय पर पूर्ण कर जांच रिपोर्ट समक्ष प्राधिकारी को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये साथ ही डीआईएलआरएमपी के तहत ओनलाईन से शेष रही रेवदर तहसील के संपूर्ण रूप से ऑनलाइन करने के लिए संबंधित फर्म से समन्वय स्थापित कर शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ दिनेष राय सापेला सहित जिले के समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
