Voice of pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस दिल्ली की जोनल ऑर्गनाइजर सेन्ट्रल जोन बी शकुंतला विजयवर्गीय ने महू ब्रांच की सेक्रेटरी करुणा लोहारिया के साथ शाखा द्वारा संचालित कार्यक्रमों का अवलोकन किया।
दौसा शाखा की अध्यक्ष मूर्ति मीणा ने बताया कि जोनल ऑर्गनाइजर ने ओल्ड एज ट्रस्ट ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के वित्तीय अनुदान से उप शाखा मंडावरी गांव में डे केयर सेंटर संचालित हो रहा है सैंटर पर 30 बुजुर्ग ग्रामीण महिलाएं रहती हैं जहां वें सत्संग करती हैं, रुई की बत्तियां बनाती है और लोक गीतों के माध्यम से मनोरंजन करती हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के सहयोग से बच्चों के लिए क्रैच भी संचालित किया जा रहा है। डे केयर सैंटर पर महिलाओं को चाय नाश्ता दिया जाता हैं और क्रैच के बच्चों को भी दूध फल आदि दिए जाते हैं । जोनल ऑर्गनाइजर ने शाखा द्वारा संचालित डे केयर सेंटर और क्रैच की व्यवस्थाओं को देखकर शाखा की अध्यक्ष मूर्ती मीणा और पूरी टीम की प्रशंसा की । जोनल ऑर्गनाइजर ने महिलाओं से चर्चा की। महिलाओं ने बताया कि सैंटर पर आने से उनका समय अच्छा व्यतीत होता है। सैंटर पर ज्ञान की बातें सुनने को मिलती हैं, यहां पर डॉक्टर द्वारा हमारी जांचें भी होती हैं और दवा भी दी जाती हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने जोनल ऑर्गनाइजर , महू शाखा की सचिव, दौसा शाखा की अध्यक्ष मूर्ती मीणा और उषा जैन को माला और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर दौसा शाखा शाखा की अनेक पदाधिकारी, सदस्यगण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
