Voice of pratapgarh News रिपोर्टर ✍️ महेश कुमार गुप्ता
अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर हड़ताल पर है सफाई कर्मचारी
दौसा। लालसोट उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ पचवारा नगर पालिका क्षेत्र की जनता शासन व प्रशासन की अनदेखी के कारण त्रस्त है।जनता के काम नहीं हो रहे हैं जिससे क्षेत्रवासी दर-दर भटकने को मजबूर है।
तत्कालीन सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज से लगभग 20 माह पूर्व रामगढ़ पचवारा को ग्राम पंचायत से नगर पालिका में क्रमोन्नत करवाया था। जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो। बिजली, पानी, सड़क, जनता की आम समस्या का समाधान हो सके। साथ ही क्षेत्र में चहुमुखी विकास के नए आयाम स्थापित हो सके।
सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर पालिका रामगढ़ पचवारा प्रशासन द्वारा तत्कालीन सरकार के निर्देश पर लगभग 20 सफाई स्थायी कर्मचारी नियुक्त किए थे ।
शासन प्रशासन सफाई कर्मचारीयो के साथ भी कुठाराघात कर रहे है। लगभग 20 माह हो जाने के बाद भी सफाई कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहे हैं व पेमेंट समय पर नहीं होने के कारण सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं जिससे गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह खराब है।
नगर पालिका में पिछले एक माह 10 दिन से अधिशाषी अधिकारी के नहीं होने के कारण जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, EWS प्रमाण पत्र व सरकार की किसी भी योजना का लाभ रामगढ़ पचवारा शहर की जनता को शासन और प्रशासन की अनदेखी के कारण नहीं मिलपा रहा है ।
पूर्व चिकित्सा मंत्री ने शासन व प्रशासन से निवेदन किया की सफाई कर्मियों व आम जनता की समस्याओं का निस्तारण सोमवार तक करें नहीं तो मंगलवार से सफाई कर्मियों व क्षेत्रवासियों के अधिकारों के लिए आम जनता के साथ आंदोलन करूंगा ।
