Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
जयपुर। रविवार को सांय खण्डेलवाल वैश्य महासभा भवन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह अन्नकूट कार्यक्रम, एक हजार समाज बंधुओ के प्रसादी ग्रहण करने के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल सिंघल ने कहा कि सभी वैश्य बंधु अलग अलग घटकों में न मानकर एक रहे ओर सभी घटक आपस में एक रहकर बच्चों का सम्बन्ध करें।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक दामोदर अग्रवाल ने बताया कि सभी समाज बंधु संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज की एक जूटता का परिचय दे जिससे राजनीति में भी खोया वर्चस्व प्राप्त किया जा सके। प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता ने सभी प्रतिभान बच्चों एवं समाज समर्पित एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया
प्रदेश मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक पंकज गुप्ता ने कहा कि जब भी संस्था द्वारा आपको बुलाया जाए तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
प्रवक्ता जिनेश कुमार जैन ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिवांगी जैन एवं आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया ।
