5 विद्यालय ने संयुक्त रूप से स्काउटिंग गतिविधियां सिखाई

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

मॉडल डिडवाना, इन्दावा, टोडाधामा, खोहरापाड़ा, आवासीय बगड़ी के स्काउट ट्रूप ने लिया भाग

दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट के 5 स्काउट ट्रूप ने हिमालय वुड बैज असाइनमेंट के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल डिडवाना में भीमराव अंबेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय बगड़ी, महात्मा गांधी खोहरापाड़ा, राउप्रावि टोडाधामा, राउमावि इन्दावा ने संयुक्त गतिविधियां करवाई, कार्यक्रम का उद्घाटन मॉडल स्कूल प्रिंसिपल ओमप्रकाश महावर ने किया । स्काउट यूनिट लीडर श्रीकांत शर्मा, कमलेश शर्मा, मधुसूदन शर्मा , गौरव गोयल, हुकुम सिंह मीना के साथ स्काउट ट्रूप ने भागीदारी की, सभी को संयुक्त रूप से खेल, मार्चपास्ट, सैल्यूट का दोहरान करवाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट प्रार्थना से करवाई गई, इस अवसर पर स्थानीय संघ सहायक सचिव गौरव गोयल ने बताया की विभिन्न विद्यालय के स्काउट आपसी सामंजस्य के साथ एक दूसरे से विभिन्न गतिविधियों को सिख रहे है ।