लालसोट शहर के प्रमुख बाजारों में से नगरपरिषद् द्वारा अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। सभापति द्वारा शहरवासियों से शहर के सौन्दर्यकरण व अतिक्रमण नहीं करने कि की अपील

लालसोट में शहर के सौन्दर्यकरण एवं आमजनता के सुगम आवागमन की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभापति पिंकी चतुर्वेदी के निर्देश पर नगरपरिषद् लालसोट के आयुक्त नवरतन शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण टीम द्वारा शहर लालसोट के विभिन्न स्थानों दौसा मेनरोड पर स्थित महिला चिकित्सालय, पुरानी अनाज मंडी, सरकारी हॉस्पीटल, तहसील रोड, झरण्डा चौक, कुम्हार पाड़ा से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया व सम्बन्धित अतिक्रमण कर्ताओं को पुनः अतिक्रमण नहीं करने हेतु पाबंद किया गया।
परिषद् द्वारा पूर्व में जरिये मुनादी अतिक्रमण कर्ताओं को स्वयं के स्तर से अतिक्रमण हटाये जाने की पूर्व में सूचना दी जा चुकी है। साथ ही परिषद् द्वारा उक्त स्थानों सहित शहर के स्थाई / अस्थाई अतिक्रमणों को हटायें जाने की कार्यवाही निरन्तर की जावेगी। अतः समस्त आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार का स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा नगरपरिषद् द्वारा मौके पर पाये जाने वाले अतिक्रमण को हटायेगी साथ ही संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही जावेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित की होगी। अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान नवरतन शर्मा आयुक्त, राजेश मीना कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, रामखिलाडी, मुरारी लाल, रमेश, मोहन जमादार, रामधन, हनुमान ,बाबुलाल मीना, रमेश मीना स. कर्मचारी, विष्णु गुर्जर ,रमेश गुर्जर, सी.पी शर्मा संविदा कार्मिक उपस्थित रहें।